टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों का साक्षात्कार संपन्न, लगभग 800 अभ्यर्थी हुए शामिल
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

भागलपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर में बुधवार को अतिथि शिक्षकों का साक्षात्कार संपन्न गया। उल्लेखनीय है कि साक्षात्कार की प्रक्रिया बीते तीन दिनों से चल रहा था। आज अंतिम दिन के साक्षात्कार में लगभग 200 अतिथि शिक्षक शामिल हुए।
इस तीन दिनों के साक्षात्कार में लगभग 800 गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। इस संबंध में बीएन कॉलेज के प्राचार्य अशोक ठाकुर ने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय और उनके महाविद्यालयों में जो स्वीकृत पद है। इसमें 2021 के नियमावली के तहत विज्ञापन करके रिजर्वेशन, रोस्टर और मेरिट के अनुसार नियुक्ति करनी है। जिसका फॉर्मेट सरकार ने ही उपलब्ध कर दिया था। उसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से साक्षात्कार के लिए 7, 8 और 9 अप्रैल की तिथि घोषित की गई थी। जिसमें पांच विषय म्यूजिक, हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत और पॉलिटिकल साइंस विषय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया है। जिसका आज अंतिम दिन था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर