(रिपीट) वेस्ट बैंक में इजराइलियों को लेकर जा रही बस पर हमला, तीन की मौत, 6 घायल
- Admin Admin
- Jan 07, 2025
-पीएम नेतन्याहू ने कहा, 'किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा'
यरूशलम, 06 जनवरी (हि.स.)। इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक इलाके में इजराइलियों को ले जा रही एक बस पर सोमवार शाम को गोलीबारी की गई। इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई और छह लोग घायल हो गए। यह हमला फलस्तीनी गांव अल-फुंदुक में हुआ। फिलहाल मारे गए लोगों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले की निंदा करते हुए इसमें शामिल किसी को भी नहीं बख्शने की बात कही है।
इजराइल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने बताया कि सोमवार को हुए हमले में तीन लोगों की जान गई है और छह अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
हमले को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि है कि इस जघन्य हमले में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, हमास ने एक बयान में हमले की सराहना की है। हालांकि उसके द्वारा हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गई है।
बतादें कि इजरायल ने 1967 के युद्ध में वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था। वेस्ट बैंक इलाके में इजरायली सेना की निगरानी में 30 लाख के करीब फिलिस्तीनी लोग रहते हैं। जबकि यहां विभिन्न बस्तियों में पांच लाख से अधिक इजरायली भी रहते हैं। इलाके में एक फिलिस्तीनी प्राधिकरण प्रशासनिक आबादी केंद्र भी हैं।वेस्ट बैंक के इलाके पर अपना अधिकार वापस पाने को लेकर ही फिलिस्तीनी लगातार हमला करते रहते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार