होली के दिन पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर और उनके पीएसओ पर अज्ञात हमलावरों ने दागी गोलियां, दोनों घायल

शिमला, 14 मार्च (हि.स.)। होली के दिन हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सनसनीखेज वारदात हुई। पूर्व कांग्रेस विधायक बम्बर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसा दीं जिससे वे और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बिलासपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को होली की धूम के बीच पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर बिलासपुर स्थित अपने आवास पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और अचानक उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की। इस हमले में बम्बर ठाकुर और उनके पीएसओ संजय गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

गोलीबारी की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को तुरंत बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि इस हमले में पूर्व विधायक सहित दो लोग घायल हुए हैं। पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर को आईजीएमसी शिमला और उनके पीएसओ संजय को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी मामले की गहन जांच चल रही है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

इस बीच इस वारदात के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

एक साल पहले भी हुआ था पूर्व विधायक पर हमला

यह पहली बार नहीं है जब बम्बर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ हो। इससे पहले भी एक साल पहले उन पर हमला किया गया था। हालांकि उस हमले में वे बुरी तरह घायल हुए थे। अब एक बार फिर से उन पर हमले की वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

बता दें कि बम्बर ठाकुर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और 2012 से 2017 तक बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन करीबी मुकाबले में हार गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर