राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह के आधार पर सैकड़ों मामलों का हुआ निबटारा

अररिया, 08 मार्च(हि.स.)।

अररिया सिविल कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित साल के पहले राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1447 मामलों का निबटारा दोनों पक्षों के आपसी सहमति के आधार पर किया गया।लोक अदालत में न्यायालय प्रशासन की ओर से गठित 16 बेंच और कार्यपालिका की ओर से गठित एक बेंच पर सुनवाई हुई।

लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पाण्डे,प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट अविनाश कुमार, जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के साथ - साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित श्रीवास्तव ने द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

डिस्ट्रिक्ट लीगल डिफेंस के चीफ विनय कुमार ठाकुर ने लोक अदालत को समाज में शान्ति, सदभाव और भाईचारे के मार्ग पर प्रशस्त करने का माध्यम बताते हुए तमाम उपस्थित पक्षकारों को प्रेरित किया।जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय,जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन कुमार बैनर्जी ने भी अधिक से अधिक संख्या मे मामलों के निष्पादन की अपील की।देर शाम तक राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों की सुनवाई होती रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर