रेलवे पुल पर दंपत्ति पर हमला और पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, आठ गिरफ्तार
- Admin Admin
- Oct 30, 2024
कोलकाता, 30 अक्टूबर (हि.स.)। नदिया जिले के कल्याणी में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप किए जाने का आरोप है। इस घटना के संबंध में पुलिस ने आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया गया है और मामले की जांच में फोरेंसिक विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है।
रानाघाट पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सदर) सिद्धार्थ धापोला ने बताया, जांच के प्रारंभ में ही आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
पीड़िता के पति ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायत में उन्होंने बताया कि बुधवार को मतदान के दिन वह और उनकी पत्नी कल्याणी के कांचरापाड़ा रेलवे पुल से गुजर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपितों ने महिला को घसीटकर पुल के नीचे ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद दंपत्ति ने पुलिस से संपर्क किया।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने पहले चार आरोपितों को और फिर बाद में अन्य चार लोगों को गिरफ्तार किया। बुधवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां से टूटे हुए चूड़ियों के टुकड़े और एक टिफिन बॉक्स समेत कई महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए।
फोरेंसिक विशेषज्ञ संदीप घोष ने बताया कि गैंगरेप के आरोप के आधार पर घटनास्थल से विभिन्न नमूने एकत्र किए गए हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए लैब भेजा जाएगा। पुलिस की जांच के साथ ये रिपोर्ट भी जोड़ी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर