यमुनानगर: ढाबा संचालक सहित कर्मियों पर जानलेवा हमला

यमुनानगर, 16 मार्च (हि.स.)। पंचकूला-सहारनपुर हाईवे पर गांव भांभोल स्थित एक ढाबा संचालक और उसके कर्मियों पर कार में आए चार शराबी युवकों ने कार में खाना न देने पर डंडों व तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया। ढाबा संचालक और कर्मियों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। बदमाश युवकों ने कई बार कार से टक्कर मारकर ढाबे के अंदर रखें उपकरण, सामान और फर्नीचर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। जिसकी सूचना डॉयल 112 को दी गई। जिसके पहुंचते ही बदमाश वहां से कार लेकर फरार हो गए। ढाबे पर लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगालने में लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नूर पंजाबी ढाबा संचालक गोबिंद सिंह ने रविवार को बताया कि बीती देर रात उसके ढाबे पर शराब पिए हुए कार सवार चार युवक आए। उन्होंने कार में बैठे खाना मांगा। जिस पर गोबिंद ने उन्हें कार में खाना देने से मना कर दिया और सिगरेट पीने मना किया। जिस पर बहस होने से गुस्साएं युवकों ने डंडों और तलवारों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने और उनके कर्मियों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई।

बदमाश युवकों ने कई बार कार से टक्कर मारकर ढाबे के अंदर रखें उपकरण, सामान और फर्नीचर को तहस नहस कर दिया और वहां एक ग्राहक की कार में तोड़फोड़ की।इसकी सूचना डॉयल 112 को दी गई। जिसके पहुंचते ही बदमाश कार सहित मौके से फरार हो गए। थाना छप्पर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लग गई। पुलिस थाना छप्पर के इंचार्ज प्रमोद राणा ने बताया कि ढाबा संचालक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर