मंदिरों पर हमला बर्दाश्त नहीं, मुख्यमंत्री को कराउंगी अवगत : महापौर

कानपुर, 10 मार्च (हि.स.)। हिन्दू मंदिरों पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्योहार से ठीक पहले अराजकतत्वों द्वारा माहौल को खराब करने के उद्देश्य से शिवलिंग को खंडित किया गया है। जिसे लेकर पुलिस कमिश्नर और मुख्यमंत्री से मिलकर अवगत कराकर कार्रवाई की मांग करूंगी। यह बातें सोमवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने कही।

बेकनगंज थाना क्षेत्र के परेड स्थित विश्वनाथ बाबू हाते में स्थापित प्राचीन शिव मंदिर का शिवलिंग अराजकतत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। जिसकी सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी और इलाक़ाई लोग नारेबाजी करने लगे। सूचना पर एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गुस्साई भीड़ को शांत करवाने में जुट गए। लेकिन प्रदर्शनकारी शांत होने का नाम नही ले रहे थे। मामला बढ़ता देख महापौर प्रमिला पांडेय भी पहुंची। उन्होंने तुरंत दूसरा शिवलिंग मंगवाकर स्थापित करने का काम शुरू करवाकर मंदिर में पूजा अर्चना की। तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए। महापाैर ने कहा कि शहर के शांत माहौल को खराब करने की कोशिश है। इस मामले में वह मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से भी बात करेंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करेंगी। स्थानीय लोगों से वादा किया कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर