मिल्कीपुर उपचुनाव: सांयकाल साढ़े छह बजे के बाद दिखाया जा सकेगा एग्जिट पोल
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
लखनऊ, 04 फरवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से संबंधित एग्जिट पोल दिखाने पर पांच फरवरी 2025 (बुधवार) की सायंकाल छह बजकर तीस मिनट तक प्रतिबंध है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में विगत दिनों सम्पन्न हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं विधानसभा उप निर्वाचन 2024 में यह देखा गया कि मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने के उपरांत मतदान केन्द्र के बाहर कतिपय इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मियों द्वारा उनसे मतदान को लेकर सवाल पूछे गये थे। जिसमें मतदाताओं से यह भी प्रश्न किया गया कि उनके द्वारा किस पार्टी अथवा प्रत्याशी को मत दिया गया है। यह कृत्य मतदान की गोपनीयता को प्रभावित करने के साथ साथ एग्जिट पोल न दिखाने के निर्देशों का भी उल्लंघन करता है।
उन्होंने अपील करते हुए बताया कि इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल मीडिया से अपेक्षा हैं, वे पांच फरवरी 2025 को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान में मतदाताओं से ऐसे कोई प्रश्न न पूछे, जिससे मतदान की गोपनीयता भंग होती हुई दिखायी दे। अथवा एग्जिट पोल न दिखायें, जिससे निर्देशों का उल्लंघन होता दिखे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र