पशु तस्करों को मिला करनी का फल, वाहन खाई में गिरा, दो की मौत
- Sanjay Kumar
- Dec 12, 2024
नाका तोडक़र पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास
सांबा के नड में पशु तस्करों का कारनामा, अनियंत्रित वाहन खाई में गिरा, एक घायल
सांबा। स्टेट समाचार
पशु तस्करों के बुलंद हौसले खुद उनकी मौत का कारण बन गए। सांबा पुलिस थाना के अंतर्गत नड क्षेत्र में पशु तस्करी का प्रयास कर रहे निजी कार चालक दुस्साहस का परिचय देते हुए भागने के चक्कर में नाके पर तैनात एक पुलिस हवलदार को रौंद दिया। लेकिन उन्हें अपनी करनी का फल तुरंत ही मिल गया और उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिससे गाड़ी में सवार तीन लोगों में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया।
दुर्घटना में एक मवेशी की भी मौके पर ही मौत हो जाने की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि बुधवार देर रात को पशु तस्कर निजी कोरोला कार नंबर एमपी04 एच सी 6951 में मवेशी तस्करी कर ले जा रहे थे। जब नाके पर पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी और एक पुलिस के हवलदार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया।
जब पुलिस कर्मियों ने गाड़ी का पीछा किया तो वाहन चालक घबरा गया और गाड़ी भगाने में चक्कर में उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और गहरी खाई में पलट कर नीचे गिर गई। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने अपने अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। गाड़ी से दो मवेशी भी मिले जिनमें एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गाड़ी में सवार दो लोगों की भी मौके पर ही मौत हो गई जिनके शवों को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। इसके अलावा गाड़ी में सवार तीसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।
घायल हवलदार की पहचान मोहिंदर सिंह के रूप में हुई है जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर उपचार के लिए जीएमसी जम्मू में रैफर कर दिया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक इस हादसे में मृतकों व एक घायल तस्करों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर बने हुए हैं।