औरैया, 16 नवम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देशन में रविवार को महिला थाना ककोर में प्रोजेक्ट नई किरण के तहत विशेष सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला थाना प्रभारी ने की। इस दौरान परिवारिक विवादों से जुड़े कुल 35 फाइलों की सुनवाई की गई।
कार्यक्रम में ऐसे 10 परिवार, जो आपसी वैचारिक मतभेदों के कारण लंबे समय से अलग रह रहे थे और आपस में बातचीत तक बंद थी, उन्हें आमने-सामने बैठाकर समझा गया। पुलिस टीम और परियोजना सदस्यों के प्रयासों से पति-पत्नी के बीच चल रहा मनमुटाव, अविश्वास व घरेलू कलह दूर कराया गया। आखिरकार सभी 10 परिवार दोबारा साथ रहने के लिए तैयार हो गए।
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि प्रोजेक्ट नई किरण का उद्देश्य आपसी विवादों के चलते बिखर रहे परिवारों को फिर से जोड़ना और सामाजिक स्तर पर स्थिरता बनाए रखना है। परिवारों को आपसी सहमति से सुलह कराकर खुशी-खुशी विदा किया गया।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट नई किरण टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस तरह के प्रयास न केवल विवाद कम करेंगे बल्कि परिवारों में सद्भाव बढ़ाने में भी मददगार साबित होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



