पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय और हृदय विदारक : श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति

मुरादाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में दिवंगत पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु गांधीनगर में बड़े पार्क में श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति द्वारा गांधीनगर के बड़े पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यथित और क्रोधित वक्ताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय और हृदय विदारक है।

दिगम्बर जैन महिला महासमिति की प्रान्त अध्यक्ष शिखा जैन ने कहा कि हम इस हमले में दिवंगत हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। यह हमारे देश की एकता और अखंडता पर हमला है। हमारी मांग है कि सरकार को प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक राहत और सहायता प्रदान करे। साथ ही इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को शीघ्र अति शीघ्र उचित सजा दी जाए।

पवन कुमार जैन ने कहा कि यह हमला स्तब्ध कर देने वाला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति हमारी शोक संवेदनाएं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

डॉ सचिन अग्रवाल, डॉ वी एस दीक्षित, एकता जैन, शिवी जैन, अलका जैन, अंजू जैन, ऋतु जैन, डॉ पी के खन्ना, कृष्णानंद जैन, डॉ राममोहन अग्रवाल, समीर जैन, राजेश शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर