साइबर अपराधियाें ने शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर निकाले 1.04 लाख
- Admin Admin
- Sep 01, 2025
औरैया, 01 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले परिषदीय विद्यालय के एक शिक्षक को साइबर अपराधियाें ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया। ठगों ने उसके फोन को हैक कर लाखों रुपये निकाल लिए। पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर अजीतमल कोतवाली पुलिस ने मामला साइबर अपराध से जुड़ा बातकर थाने से टरका दिया।
अजीतमल के मोहल्ला फिरोजनगर निवासी गौरव कुमार ने बताया कि वह परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक है। मेरे माेबाइल में टेलीग्राम एप पर एक विज्ञापन आया, जिसमें मुझसे टास्क पूरा करने के लिए दिया गया। जिस पर मैंने जैसे ही टास्क पूरा किया तो मेरे पास फोन आया। काॅल
करने वाले ने मुझे डिजिटल अरेस्ट कर धमकाया। इस दाैरान साइबर ठगों ने मेरा फोन हैक कर लिया और खाते से 1.04 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। उन्हाेंने बताया कि ठगी की तहरीर अजीतमल कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। शिक्षक का आरोप है पुलिस ने मामला साइबर अपराध से जुड़ा होने की बात कहकर साइबर थाने में शिकायत करने की बात कहकर टरका दिया।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



