महिला का फंदे से लटकता मिला शव

औरैया, 15 मार्च (हि. स.) । जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अटसू चौकी के ग्राम बल्लापुर निवासी प्रियंका पत्नी मान सिंह उम्र करीब 35 वर्ष ने ग्रह कलह के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। मृतिका अपने सास ,ससुर, पति और अपने दो बच्चों लवकुश (9 वर्ष) और कृष्णा (7 वर्ष) के साथ रहती थी।

प्रियंका ने अपने कमरे में छत के कुंडे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिवार के लोगों ने जब उन्हें फांसी पर लटका देखा तो तुरंत नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम बनारपुर थाना फफूंद स्थित मायके से परिजन मौके पर पहुंचे। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मृत्यु की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि टिल्लू राजपूत को मिली तो वह संवेदना हेतु मौके पर पहुंचे तो लड़की वाले लोगों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ मार पीट कर दी और दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अटसू चौकी में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। विवाद की सूचना मिलते अटसू चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर