दिबियापुर में 4.95 कराेड़ से बनेगा पार्क व नुमाइश पंडाल

औरैया, 14 जनवरी (हि.स.)। शासन ने जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर को बड़ी सौगात दी है। दिबियापुर में जिले के सबसे बड़े स्टेडियम के निर्माण के लिए जगह आवंटन के बाद अब शासन ने दिबियापुर के ऐतिहासिक नुमाइश मैदान में पंडाल और पार्क सहित बहुद्देशीय स्थल के विकास के लिए 4 करोड़ 95 लाख रुपये की योजना को स्वीकृति दी है। कार्य काे इसी वर्ष के अंत तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है।

नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि नगर विकास विभाग ने वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत दिबियापुर में फफूंद चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन नुमाइश मैदान में पार्क, नुमाइश पंडाल, वेंडिंग जाेन, पार्किंग आदि की व्यवस्था के लिए 4 करोड़ 95 लाख की योजना को स्वीकृति की है। उन्होंने बताया कि अब तक कूड़ा डंपिंग ग्राउंड और नगर के सबसे गंदे स्थल की पहचान बन चुके नुमाइश मैदान का नगर पंचायत संरक्षण संवर्धन कर इसे नगर का सबसे सुंदर स्थल बनाएगी। यहां नुमाइश पंडाल के साथ मंच, चेंज रूम, मीटिंग हॉल, टीन शेड आदि के काम भी होंगे। उन्होंने बताया कि पार्क, नुमाइश मैदान के लिए दो से तीन रास्ते औरैया रोड से, दो रास्ते फफूंद रोड से जबकि विकास कुंज की ओर से 31 फीट चौड़ा एक मार्ग नुमाइश मैदान के लिए होगा। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक इस बहुद्देशीय स्थल का विकास कर जनता को समर्पित किए जाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने नगर को मिली इस सौगात के लिए, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, नगर विकास विभाग के अधिकारियों का दिबियापुर नगर की जनता की ओर से आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर