ग्राम प्रधान के समर्थन में आए ग्रामीण, काेटेदार पर लगाया फर्जी मुकदमे में फंसाने का आराेप

औरैया, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र स्थित गांव सांफर में प्रधान पर दर्ज अनुसूचित जाति अत्याचार उन्मूलन अधिनियम मामला तूल

पकड़ता जा रहा है। बुधवार काे प्रधान के समर्थन में गांव के लाेग आ गए और मुकदमा कराने वाले राशन डीलर(काेटेदार) के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

अनुसूचित जाति अत्याचार उन्मूलन अधिनियम के गलत इस्तेमाल का नया मामला अजीतमल थाना क्षेत्र गांव सांफर में सामने आया है। जंहा महज अवैध कब्जे को हटवाने गए ग्राम प्रधान को उसी गांव के कोटा डीलर ने उल्टे हरिजन एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करा आरोपी जो बना दिया।

ग्रामीण शिवराम सिंह, गोलू यादव, सुरजीत सिंह, धर्मवीर आदि ने बताया कि सांफर पंचायत में आलोक सविता निर्वाचित प्रधान हैं। उन पर मजरा हलौआ में स्थित अम्बेडकर पार्क की बाउंड्रीवाल तोड़कर कब्जा करने के विराेध में राशन काेटेदार नराेत्तम ने अपने बेटे और समर्थकों के साथ मिलकर बीते दिनाें मारपीट

की। किसी तरह से ग्रामीणाें ने एकजुट हाेकर मामले का शांत कराया। इस मामले में बाद में उल्टा आराेपिताें ने प्रधान पर हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज करा

दिया। इस मामले का वीडियाे भी वायरल हुआ था।

भारी संख्या में एकजुट ग्रामीणों की मानें तो पूरा मामला राशन डीलर की घटतौली व अंबेडकर पार्क पर अवैध तरीके से कब्जा करने का है। ग्राम प्रधान को इसमें राजनीति षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमे में फसाया गया है।

वहीं ग्राम प्रधान आलोक सविता ने पत्रकारों को बताया कि कोटेदार एवं उनके सहयोगियों ने गाली गलौज की थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था और वह मेरे पास भी मौजूद है। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुझे फसाया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर