कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया कृषि प्रक्षेत्र का औचक निरीक्षण

बाराबंकी 10 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरूवार को कृषि प्रक्षेत्र रामनगर का औचक निरीक्षण किया । मंत्री ने प्रक्षेत्र अधीक्षक को गेंहू की बोई गई फ़सल कितने हेक्टेयर में है इसका बोर्ड न लगाने तथा निरंतर पैदावार घटने पर फटकार लगाई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि फार्म पर उच्च गुणवत्ता के बीज उत्पादन किये जांए जिससे प्रदेश में कहीं कोई बीज की समस्या न हो तथा उच्च गुणवत्ता के बीज किसानों तक आसानी से पहुंचाये जा सकें। सभी फ़ार्मो पर समय से फसल कटाई करने,आगामी आने वाली फसलों को समय से बुवाई कराने, व किसानों को भ्रमण कराने हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया ।

सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि समय-समय पर उच्च अधिकारी फॉर्म का निरीक्षण करते रहें जिससे उच्च गुणवत्ता का बीज उत्पादन कराया जा सके और पैदावार भी अच्छी रहे। ऑफिस में बैठ कर कृषि फार्म की फ़सल की देख रेख नहीं हो सकती और न ही सही से पैदावार हो सकती। इसके लिए समय समय पर भ्रमण जरूरी ताकि पैदावार बढ़ सके। उन्होंने फार्म पर अरहर की खराब फसल देखकर नाराजगी जताई तथा फार्म इंचार्ज से इस संबंध में जानकारी ली।

इस मौके पर मौजूद संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या ए के मिश्र व संयुक्त कृषि निदेशक मुख्यालय अनिल सागर को निर्देशित किया कि आगामी फ़सल बुआई से लेकर कटाई तक समय-समय पर वे आकर निरीक्षण करते रहें जिससे कर्मचारियों को सुगमता रहे और पैदावार में बढ़ोत्तरी भी हो सके।

उप जिला अधिकारी पवन कुमार से क्राफ्ट कटिंग का हाल जाना । यंहा बन रहे भवन व गोदाम का अधूरा निर्माण देख इसे जल्द पूरा कराने को कहा। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी राजितराम वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉक्टर दलबीर सिंह ,प्रक्षेत्र अधीक्षक जितेन्द्र कुमार चौरसिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर