पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में महिला की तबीयत बिगड़ने पर आरपीएफ ने की मद्द
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

औरैया, 15 मार्च (हि.स.)। दिल्ली हावड़ा मार्ग पर उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर टूंडला रेलखंड के पास स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन पर शनिवार काे दिल्ली से बिहार जा
रही महिला यात्री की पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में तबीयत बिगड़ गई। इस सूचना पर औरैया स्टेशन पर आरपीएफ जवानाें ने मद्द करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया।
फफूंद रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि उन्हें वॉकी-टॉकी के जरिए सूचना मिली कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गई है। इसजानकारी पर नॉनस्टॉप ट्रेन को फफूंद स्टेशन पर रुका गया। आरपीएफ के कांस्टेबल अजय सिंह और वीरेंद्र सिंह ने कोच नंबर एस 5 की बर्थ नंबर 8 से महिला यात्री को उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। महिला की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
यात्री मोहम्मद कलाम ने बताया कि उनकी भाभी रूमा खातून (32) को रास्ते में अचानक पेट में तेज दर्द शुरू हो गया था। रूमा खातून बिहार के औरंगाबाद जिले के ग्राम ढींगरा की रहने वाली हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार