नकली दवा बेचने में दुकानदार के खिलाफ वाद दायर किया गया
मुरादाबाद, 5 फरवरी (हि.स.)। नकली दवा बेचने के मामले में औषधि विभाग ने दवा विक्रेता के खिलाफ बुधवार को न्यायालय में वाद दायर कर दिया। आरोप है कि दवा विक्रेता नकली दवा बेच रहा था। इस मामले में दवा कंपनी को भी अपना माल वापस करने के निर्देश दिए गए थे।
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ और औषधि प्रशासन निरीक्षक की टीम ने 5 अक्टूबर 2024 को संयुक्त रूप से आशियाना स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था। इस दौरान विक्रेता का लाइसेंस सही नहीं पाया गया। औषधि निरीक्षक ने जांच के दौरान दो दवाओं के सैंपल लिए और उसे जांच के लिए लैब भेजा गया। 24 दिसंबर 2024 को लैब से औषधि विभाग को रिपोर्ट मिली। इस बारे में औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट में एक दवा सब स्टैंडर्ड और दूसरी दवा मेरोपेनम इंजेक्शन (एंटीबायोटिक) नकली मिली।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल