पत्रकार डॉ प्रशांत ग्लोबल ह्यूमन पीस विश्वविद्यालय से सम्मानित

मुंबई, 20मार्च ( हि.स.) । जबकि ग्लोबल वार्मिंग के कारण दुनिया भर में पर्यावरण का महत्व बढ़ गया है, ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रशांत रेखा रविन्द्र सिनकर

अमेरिका स्थित ग्लोबल ह्यूमन पीस विश्वविद्यालय द्वारा पत्रकारिता और पर्यावरण विज्ञान में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है।

बताया जाता है कि पत्रकारिता के माध्यम से डॉ. प्रशांत सिनकर पिछले 26 वर्षों से पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष रूप से कार्यरत होने से उनके कार्य को राष्ट्रीय और अब संयुक्त राज्य अमेरिका में ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी ने डॉ. को पत्रकारिता और पर्यावरण संरक्षण के लिए पत्रकारिता और पर्यावरण विज्ञान पर छात्रवृत्ति प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि प्रशांत सिनकर ने मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों के शहरी, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में जल और पर्यावरण संरक्षण पर शोध पत्रकारिता की है। उन्होंने इस अन्वेषणात्मक पत्रकारिता के जरिये कई स्थानों पर जल संरक्षण और पर्यावरण पुनरोद्धार की पहल को बढ़ावा भी दिया है।

इसी तारतम्य में प्रशांत ने पत्रकारिता के माध्यम से तलासरी यहस्य के धांगड़पाड़ (एक आदिवासी गांव) में गंभीर जल संकट की समस्या को उठाया है। उनके कारात्मक समाचार के बाद ही रोटरी क्लब और एलएंडटी फाउंडेशन की मदद से 100 फुट गहरा तालाब बनाया गया।

यदि हम नदी संरक्षण की बात करें तो, जैसे कोंकण में सखारप्या काजली नदी से गाद हटाने की उनकी खबर या महाड़ में काल नदी से गाद हटाने की खबर, सराहनीय रही। यह एक ऐसी ही खबर थी जिसके साथ पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर जल संरक्षण आंदोलन शुरू हो गया।

विदित है कि प्रशांत सिनकर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 50 से अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। प्रमुख पुरस्कारों में महाराष्ट्र सरकार का एस.एम. परांजपे पुरस्कार, नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन में इको-2013 पुरस्कार, भारत रत्न राजीव गांधी पर्यावरण भूषण पुरस्कार, ठाणे नगर निगम का ठाणे गुणीजन, ठाणे गौरव, पश्चिम बंगाल में नव्या फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय साहित्य शिरोमणि सम्मान 2023, हिंदुस्तान समाचार नेटवर्क का नेशनल आइकॉन, वर्ल्ड अचीवर बुक (इंटरनेशनल), इंडिया स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड और कई अन्य पुरस्कार शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर