वाशिम में निजी बस पलटने से एक यात्री की मौत, 25 घायल

मुंबई, 17 फरवरी (हि.स.)। वाशिम जिले में पुणे नागपुर हाईवे पर वनोजा टोल प्लाझा के पास राजलक्ष्मी ट्रैवल की निजी बस सोमवार को सुबह अचानक डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 25 लोग घायल हो गए। इनमें से छह लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों को करंजा तथा आकोला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार आज सुबह राजलक्ष्मी ट्रैवल की निजी बस करीब 35 यात्रियों को लेकर पुणे से नागपुर की ओर जा रही थी। वाशिम में वनोज टोल प्लाझा के पास अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया, इससे बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही वाशिम मंगरुलपीर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक श्याम खोडे, निवासी डिप्टी कलेक्टर विश्वनाथ घुगे, मंगरुलपीर तहसीलदार शीतल बंडगर और पुलिसकर्मी सुधाकर आडे के साथ स्थानीय नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर