कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
कठुआ 14 नवंबर (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन ने डायरेक्शन ऑफ प्लानिंग एंड मॉनिटरिंग स्कॉट कश्मीर के सहयोग से जीडीसी मढ़हीन में लघु मध्यम और सूक्ष्म उद्यम मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग“ विषय पर उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया। विस्तृत विशेषज्ञ व्याख्यान डॉ. सुशील कुमार एसोसिएट प्रोफेसर एंटोमोलॉजी ने दिया। उन्होंने कीटनाशक विशेषता के लक्षणों शरीर के विभिन्न हिस्सों की कीटनाशकों को अवशोषित करने की क्षमता, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण हमारे शरीर में कीटनाशकों के प्रवेश के मार्ग मनुष्यों पर कीटनाशकों के हानिकारक प्रभाव, क्या करें और क्या न करें, कीटनाशकों के विषाक्तता प्रभाव कीटनाशक विषाक्तता और उपचार, दीर्घकालिक प्रभाव तीव्र प्रभाव और स्प्रे समाधान टैंक मिश्रण तैयार करते समय सावधानियां के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का प्रबंधन कॉलेज के प्रोफेसर अनूप शर्मा (आईक्यूएसी और इको क्लब संयोजक) द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्यों में प्रोफेसर संदीप चौधरी, डॉ मुनीशा देवी, डॉ शालू रानी, प्रोफेसर मनु सैनी, प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर दीक्षा, प्रोफेसर मीनू, प्रोफेसर अर्पणा और प्रोफेसर साकिब शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया