पूर्व मेयर ने किया गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग का समर्थन
- Neha Gupta
- Feb 08, 2025

जम्मू, 8 फ़रवरी । गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने, सनातन बोर्ड के गठन और गौशालाओं की स्थापना की मांग को लेकर जारी मूवमेंट कल्कि का आंदोलन आज अपने 111वें दिन में प्रवेश कर गया। इस अवसर पर अम्फाला चौक पर एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गई जिसमें कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और अपना समर्थन व्यक्त किया।
शनिवार को धरने में जम्मू के पूर्व मेयर चंद्र मोहन गुप्ता विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने इस आंदोलन की मांगों को पूरी तरह न्यायसंगत बताया और सरकार से अनुरोध किया कि वह जल्द से जल्द इस विषय पर सकारात्मक कदम उठाए। इस अवसर पर आंदोलन की आगामी रणनीति और प्रमुख मांगों से संबंधित दस्तावेज उन्हें सौंपे गए। इसके अतिरिक्त श्राइन बोर्ड माता वैष्णो देवी एम्प्लाइज यूनियन के नेता राजकुमार बसंती ने भी धरने में भाग लिया और अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह आंदोलन व्यर्थ नहीं जाएगा और निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा।
अपने संबोधन में उन्होंने गौ माता के संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि गौ माता केवल दूध देने तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि उनके गोबर और गौमूत्र से जैविक खाद, दवाइयाँ, बायोगैस और अन्य महत्वपूर्ण उत्पाद बनाए जाते हैं। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सरकार को कम से कम 250 एकड़ भूमि गौशाला निर्माण के लिए उपलब्ध करानी चाहिए जिससे गौ माता की उचित देखभाल हो सके और उन्हें कत्लखानों में भेजे जाने की प्रक्रिया को रोका जा सके। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मूवमेंट कल्कि के सभी प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने पुनः संकल्प लिया कि जब तक गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा, सनातन बोर्ड का गठन और गौशालाओं की स्थापना नहीं हो जाती, तब तक यह संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।



