जीडीसी महानपुर द्वारा जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

कठुआ, 26 सितंबर (हि.स.)। 17 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता सेवा अभियान और 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के तहत आयोजित गतिविधियों की श्रृंखला के एक भाग के रूप में जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई ने स्वच्छता पर जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का लक्ष्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और साथ ही भारत को स्वच्छ और हरा.भरा बनाने की जिम्मेदारी लेना था। ऐसी रैलियाँ और नुक्कड़ नाटक शैक्षणिक संस्थानों, कार्यस्थलों, सार्वजनिक क्षेत्रों, आवासीय क्षेत्रों आदि में स्वच्छता और स्वच्छता को बढ़ावा देते हैं। महात्मा गांधी ने कहा था स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने साफ.सफाई और स्वच्छता को गांधीवादी जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाया। उनका सपना सभी के लिए संपूर्ण स्वच्छता का था। पूरे कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर संगीता सूदन के कुशल मार्गदर्शन में डॉ रूपाली जसरोटिया एनएसएस पीओ द्वारा किया गया था। रैली में एनएसएस स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और स्वच्छता पर नारे लगाए। इसके अलावाए स्वयंसेवकों द्वारा गांधी जी के सिद्धांतों और विरासत पर प्रकाश डालते हुए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी युवाओं को निस्वार्थ राष्ट्रीय सेवा के लिए संगठित करने और दिशा देने में ऐसे कार्यक्रमों के सकारात्मक प्रभाव का प्रतीक है। पूरे कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले संकाय सदस्यों में डॉ मोहिंदर नाथ शर्मा, डॉ सुदेश कुमार, डॉ जोगबिंदर सिंह सूदन, निशा भगत और डॉ सपना देवी शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर