स्वीप टीमों ने कलवा में नुक्कड़ नाटकों के ज़रिए किया लोगों को जागरूक

मुंबई ,03 जनवरी (हि. स. ) । वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने और असल में, ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें, यह पक्का करने के लिए स्वीप के ज़रिए कलवा डिवीज़न में नुक्कड़ नाटकों के ज़रिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कमिश्नर और चुनाव अधिकारी सौरभ राव के निर्देश पर, स्वीप पहल की नोडल ऑफिसर डॉ. मिताली संचेती के मार्गदर्शन में शहर में बड़े पैमाने पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कलवा वार्ड कमेटी के तहत वार्ड नंबर 24, वाघोबा नगर, दुर्गादेवी इलाके में एक नुक्कड़ नाटक पेश किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के ज़रिए लोगों को यह मैसेज दिया गया कि 15 जनवरी 2026 को वोटिंग है और इस दिन सभी को अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। इस नुक्कड़ नाटक में सरस्वती स्कूल और कॉलेज के टीचर और स्टूडेंट्स ने भी हिस्सा लिया। साथ ही, नुक्कड़ नाटक के दौरान इलाके के बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। इस मौके पर, मौजूद लोगों को वोट देने की शपथ दिलाई गई और इस बार नागरिकों ने भी वोट देने का फैसला किया।

कलवा वार्ड कमेटी के तहत वार्ड नंबर 25 में, वोटिंग के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए घोलई नगर, मार्केट इलाके में सिविल स्वीप टीम द्वारा एक नुक्कड़ नाटक पेश किया गया। प्रस्तुति के दौरान स्वीप टीम के सभी कर्मचारी मौजूद थे। साथ ही, Th. M. Pa. स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने भी हिस्सा लिया। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के दौरान नागरिकों ने अपने आप प्रतिक्रिया दी।

वार्ड नंबर 23 में, कलवा नाका इलाके में, नागरिकों में जागरूकता पैदा करने के लिए वोटर राजा जागा हो... लोकतंत्र की डोर बनो..., आपका वोट आपका अधिकार है जैसे नारे दिए गए। साथ ही, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को वोट देने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया।

वार्ड नंबर 09 में, नागरिकों में वोटिंग के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए खारेगांव इलाके में स्वीप टीम द्वारा एक नुक्कड़ नाटक पेश किया गया। लोकतंत्र द्वारा दिए गए अधिकार हमारे अधिकार हैं और सभी को उनका इस्तेमाल करना चाहिए। 15 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग होगी और लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की गई है।

.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर