मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

अयोध्या, 7 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाै जुलाई को प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री अयोध्या से बिल्हर घाट जाने वाले बंधा के बगल फोर लेन, रामपुर हलवारा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वन महोत्सव के तहत सरयू तट पर पौधरोपण करेंगे।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नाै जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ एक पेड मां के नाम अभियान के तहत अयोध्या में वृहद पौधरोपण अभियान की शुरूआत करेंगे। सरकारी विभागों तथा पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा पौधरोपण किया जाएगा। रोपित किए जाने वाले पौधों में औषधीय, फलदार, छायादार व पर्यावरण संतुलन के लिए उपयोगी पौधों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि फोर लेन पर ही सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों तथा पार्टी पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

मौके पर तिलकराम मौर्या, रामप्रीत वर्मा, शैलेन्द्र कोरी, परमानंद मिश्र, कपिल देव वर्मा, गणेश यादव, शैलन्द्र सिंह, वरूण चौधरी, अविचल प्रताप सिंह, स्वाती सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर