राम मंदिर में कुचिपुड़ी नृत्य ने सबका मन मोहा

कुचिपुड़ी नृत्यकुचिपुड़ी नृत्य ने सबका मन मोहा

अयोध्या, 11 नवंबर (हि.स.)। विशाखापत्तनम आन्ध्र प्रदेश की श्री साईं नाट्य भारती अकादमी के कलाकारों ने कुचिपुड़ी नृत्य के माध्यम से श्रीराम लला की आराधना की। कुचिपुड़ी नृत्य ने सबका मन मोह लिया । अकादमी की प्रधानाचार्य सिरीशा रानी के नेतृत्व में नृत्य कलाकारों की अठारह सदस्यीय टोली ने प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की वन्दना से रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संवाद केंद से मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम लला मन्दिर की यज्ञशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में सीता परिणयम, लव कुश, नृत्य रूपक रामायण गाथा, श्रीराम जी की आरती आदि बड़े ही मनोहारी तरीके से बेहतरीन भाव भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत किया। कलाकारों में अधिकांश विद्यार्थी हैं। इनके साथ परिजन भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर