वर्षा ऋतु से पूर्व उद्यानीकरण का पूर्ण हो जाए कार्य : नगर आयुक्त

कानपुर,10 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री ग्रिड योजना फेस-1 (2023–2024) के अन्तर्गत बगिया क्रॉसिंग से केस्को सब स्टेशन चौराहे तक बनाई जा रही निर्माणाधीन सड़क की गुडवत्ता का जायज़ा लेने सोमवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार निर्माण स्थल पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा स्थल पर निरीक्षण के दौरान ज़रूरी दिशा निर्देश दिए गये हैं। निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल पर ग्रीन बेल्ट का कार्य 200 मीटर सीवर डाले जाने का कार्य , 200 मीटर वाटर लाइन डाले जाने का कार्य,200 मीटर स्टॉल मॉडल ड्रेनेज पाइप लाइन डाले जाने का कार्य पूर्ण पाया गया है। साथ ही ग्रीन बेल्ट का कार्य भी प्रगति पर मिला है।

नगर आयुक्त ने बताया कि इलेक्ट्रिकल यूटिलिटी सेफ्टी के लिए बनाए जा रहे यूटिलिटी डक्ट का कार्य भी प्रगति पर पाया गया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रीन बेल्ट में उद्यानीकरण का कार्य तत्काल शुरू कर दिया जाए। जिससे कि वर्षा ऋतु से पूर्व ही उद्यानीकरण का कार्य पूर्ण हो सके ,उद्यानीकरण के कार्य पर समय अंतर्गत पूर्ण किया जाए। साथ ही सभी कार्यों को भी तीव्रता के साथ पूर्ण किया जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि यथा संभव रात्रि में भी में कार्य को कराया किया जाए।

इस मौके पर जोनल अभियंता, नोडल अधिकारी सी एम ग्रिड संबंधित ठेकेदार इत्यादि उपस्थित रहे

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

   

सम्बंधित खबर