श्रीराम जन्मभूमि परिसर में सप्तमंडप निर्माण कार्य पूरा, महर्षि अगस्त्य की मूर्ति स्थापित
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

अयोध्या, 21 अप्रैल (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में सप्तमंडप का निर्माण पूरा हो गया है। सोमवार को इनमें से एक महर्षि अगस्त्य की विधिविधान के साथ मूर्ति स्थापित कर दी गई। मूर्ति स्थापना के समस्त अनुष्ठान केके शर्मा ने सम्पन्न कराया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चम्पत राय ने सोमवार को बताया कि अगले दस दिन में मंदिर के छिटपुट कार्य भी पूरे हो जाएंगे। इन मन्दिरों की मूर्तियां और ध्वजदंड आ चुके हैं। शीघ्र ही इन्हें स्थापित कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय