
देवरिया, 11 मई (हि.स.)।थाना भटनी व एसओजी देवरिया की संयुक्त टीम द्वारा आज गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त अजय कुमार पुत्र बनारसी गोड़ साकिन ग्राम बैदौली बुजुर्ग थाना बनकटा जनपद देवरिया अभियोग पंजीकृत होने के दिन से ही फरार चल रहा था । उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया ने 25,000 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक