केएम शुगर मिल मसौधा में गिरी पानी की टंकी, एक की मौत व दो घायल

अयोध्या, 18 मार्च (हि.स.)। जिले के थाना पूराकलंदर क्षेत्र स्थित केएम शुगर मिल मसौधा में मंगलवार को पानी की टंकी गिरने से एक की मौत और दो मजदूर घायल हो गए। पानी की टंकी गिरने के बाद केएम शुगर मिल में अफरातफरी मच गई थी और राहत कार्य तेजी से चलाया गया। इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि मिल की एक घटना में पानी की टंकी गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में दो मजदूरों को तो बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक मजदूर, प्रवेश रावत की मौत हो गई। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मौके पर पहुंच कर एसडीएम सदर विकास धर दूबे और सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने घटना की जानकारी ली और जिला अस्पताल पहुंच कर घायल मजदूरों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासन ने इस घटना के लिए संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है और मजदूरों के परिवारों को मदद देने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर