अयोध्या के हर घर में नल से पहुंचेगा शुद्ध पेयजल

अयोध्या के हर घर में नल से पहुंचेगा शुद्ध पेयजलअयोध्या के हर घर में नल से पहुंचेगा शुद्ध पेयजल

- मार्च 2025 तक जिले के सभी 328139 परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ

-प्रदेश सरकार की जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत योजना पर खर्च होंगे 2199.56 करोड़ रुपये

अयोध्या, 3 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ‘हर घर नल योजना’ के माध्यम से प्रदेश के हर परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत यह महत्वाकांक्षी योजना मार्च 2025 तक अयोध्या जनपद के प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। योगी सरकार के इस पहल से न केवल घरों में बल्कि सरकारी संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, कॉलेजों, स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

जिले के सभी 3.28 लाख से अधिक परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य

हर घर नल योजना के तहत अयोध्या जनपद के 3,28,139 परिवारों को स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। इस योजना का कार्य 2021 में प्रारंभ हुआ था, और इसके अंतर्गत 540 जलाशय तथा 593 ट्यूबवेल का निर्माण प्रस्तावित है। जल निगम के अधिशासी अभियंता अरविंद यादव के अनुसार, जनपद के 511 गांवों में पेयजल आपूर्ति पहले ही शुरू हो चुकी है। सरकार इस योजना पर 2199 करोड़ रुपये का बजट खर्च कर रही है, जिससे न केवल नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा, बल्कि यह स्वास्थ्य और स्वच्छता में भी सुधार लाएगा।

सौर ऊर्जा से संचालित पंप से होगी जलापूर्ति

इस योजना की एक विशेषता यह है कि सभी पंप सौर ऊर्जा से संचालित होंगे। इससे न केवल ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों का उपयोग सुनिश्चित होगा, बल्कि बिजली न होने की स्थिति में भी जलापूर्ति बाधित नहीं होने होगी। पंप के संचालन के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। महिलाओं को भी इस प्रक्रिया में शामिल कर उन्हें पंप ऑपरेटर के रूप में रोजगार प्रदान किया जा रहा है।

अयोध्या का फेलसंडा बना आदर्श ग्राम पंचायत

अयोध्या जनपद के रुदौली विकासखंड की फेलसंडा ग्राम पंचायत जल जीवन मिशन के अंतर्गत नियमित जलापूर्ति कराने में उत्तर प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत बन चुकी है। इसके अलावा, सोहावल विकासखंड के लहरापुर और मसौधा विकासखंड के साखूपारा पेयजल योजना को मॉडल पेयजल योजनाओं में शामिल किया गया है।

स्काडा सिस्टम से पारदर्शिता और निगरानी सुनिश्चित कर रही योगी सरकार

योजना के संचालन और रख-रखाव के दौरान इसकी क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के लिए स्काडा सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। यह तकनीक पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की निगरानी को सुलभ और पारदर्शी बनाएगी। हर घर नल योजना न केवल पेयजल आपूर्ति में सुधार कर रही है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रही है। पंप ऑपरेटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन जैसे पदों के लिए स्थानीय पंचायत के लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर