नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनेगी पूर्ण बहुमत की एनडीए सरकार : नितिन अग्रवाल

अयोध्या, 7 सितंबर (हि.स.)। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल रविवार को अयोध्या पहुंचे और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। आबकारी मंत्री के सर्किट हाउस पहुंचते ही उ0प्र0 उद्योग व्यापार संघटन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह बिन्नू,जिला अध्यक्ष बीजेपी संजीव सिंह,बीजेपी के युवा नेता अमल गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया।

मंत्री नितिन अग्रवाल ने विपक्षी इंडिया गठबंधन को पूरी तरह दिशाहीन और जनता से नकारा हुआ करार दिया। मंत्री ने विपक्ष के नए पीडीए नारे पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कहा कि पहले इनकी परिभाषा परिवारवाद, दंगावाद और आतंकवाद थी। अब जनता को गुमराह करने के लिए नया नारा गढ़ा जा रहा है, लेकिन जनता इन पर बिल्कुल भरोसा नहीं करती।

आबकारी व्यवस्था पर मंत्री ने कहा कि इस वर्ष विभाग का राजस्व लक्ष्य 70,000 करोड़ रुपये तय किया गया है। अवैध शराब पर लगातार सख्ती की जा रही है और बीते तीन सालों में जहरीली शराब की कोई घटना सामने नहीं आई है।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर