डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर जनपद जालौन को मिली 36 नई एम्बुलेंस
- Admin Admin
- Apr 14, 2025

जालौन, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर सोमवार को जनपद में एक महत्वपूर्ण जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधियों समेत मंडलायुक्त और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ मिलकर जनहित में एक बड़ी पहल की।
विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय तथा जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर से 102/108 नि:शुल्क सेवा की शासन से उपलब्ध 36 नई एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। एम्बुलेंस सेवाओं के इस विस्तार से जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को और अधिक प्रभावी एवं सुलभ बनाया जा सकेगा। बिमल कुमार दुबे ने डॉ. अंबेडकर के जीवन दर्शन और सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में यह कदम जनपद को एक नई दिशा देगा और आमजन को समय पर सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा आदि सहित सम्बंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा