अयोध्या, 15 जनवरी (हि.स.)। मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने अपने आवास सहादतगंज से निकलकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी में नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव, सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पांडे, बीकापुर प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, रुश्दी मियां, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
नामांकन के पश्चात दोपहर में विकासखंड अमानीगंज के ग्राम सभा बकौली में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने का मंत्र दिया गया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि पूरे प्रदेश में युवा किसान महिलाएं और आमजन बेहद परेशान हैं। महंगाई ने लोगों का जीना हराम कर दिया है ऐसे में प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव से बेहतर कोई और मौका नहीं हो सकता। इस चुनाव को समाजवादी पार्टी जीतकर सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव में लगे हुए हैं इस बार का यह चुनाव समाजवादी पार्टी को जीतना तय है ।
पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज बेहद सादगी के साथ समाजवादी पार्टी के मिल्कीपुर विधानसभा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
विधानसभा उप निर्वाचन 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र 273 (अ0जा0) के उप निर्वाचन 2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से शुरू हुई। रिटर्निंग ऑफिसर और उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि 15 जनवरी 2025 तक दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इनमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी ने एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया।
इसके अतिरिक्त, दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन प्रक्रिया के तहत एक-एक सेट में नामांकन पत्र लिया। नामांकन की प्रक्रिया 17 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी, जो अंतिम तिथि है। निर्वाचन की तैयारियां पूरी तरह से तेज हो चुकी हैं और क्षेत्र में चुनावी माहौल बन चुका है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत नामांकन की प्रक्रिया पारदर्शिता से पूरी की जा रही है, ताकि सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों को समान अवसर मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय