मुख्यमंत्री योगी मिल्कीपुर रामगंज में 2 फरवरी को करेंगे जनसभा

माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज मिल्कीपुर में होने वाली जनसभाखब्बू तिवारी

अयोध्या, 01 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो फरवरी को प्रातः 10 बजे माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज मिल्कीपुर में होने वाली जनसभा की तैयारियों में भाजपा जुट गई है।

शनिवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश चन्द्र यादव, दयाशंकर मिश्र दयालु, सतीश शर्मा, एमएलसी अवनीश पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, हिमांशु दूबे ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। जनसभा स्थल की तैयारियों को लेकरमंत्रियों ने समीक्षा की एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी की जनसभा को लेकर आम जनता में उत्साह का माहौल है। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जनसभा के तैयारियों की समीक्षा की गई। पदाधिकारीयों को मंच, टेंट, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, लोगों के बैठने की व्यवस्था समेत अन्य जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो गई है। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

--प्रदेश महामंत्री संगठन ने किया संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने मंडल, शक्तिकेन्द्र के पदाधिकारियों से सम्पर्क करके पार्टी के तैयारियों की समीक्षा किया। सभी पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री की सभा में हर गांव, हर बूथ की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए कहा। चुनाव को लेकर अभी तक किए गये जनसम्पर्क व संवाद के बारें में पदाधिकारियों से जानकारी ली।

भाजपा प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर कुमारगंज बाजार में जनसम्पर्क किया। प्रदेश प्रभारी संजय राय ने बताया कि राष्ट्रहित सर्वोपरि के विचार को आत्मसात करते हुए आज समाज का हर वर्ग खुद को भाजपा से जोड़कर देख रहा है। सरकार की नीतियों की वजह से हर व्यक्ति प्रसन्न है। प्रदेश सरकार ने अपराधमुक्त परिवेश का निर्माण किया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री की जनसभा ऐतिहासिक होने जा रही है। आम जनता जनसभा में आने के लिए आतुर है। पदाधिकारियों द्वारा जनसभा में आने के लिए दिये गये आमंत्रण को सहर्ष जनता स्वीकार कर रही है।

जनसम्पर्क करके पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए दिया आमंत्रणमुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा के नेता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि लगातार जनसम्पर्क कर रहे है। पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को योजनाओं के माध्यम से सरकार ने धरातल पर उतारा है। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर पात्र को दिया गया है। सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वन की वजह से आम जनता में उत्साह का माहौल है। सबका साथ, सबका विकास के पथ पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर