नर्सेज दिवस के लिए एकत्रित सवा लाख की राशि सैनिक कल्याण कोष में
- Admin Admin
- May 10, 2025

चित्तौड़गढ़, 10 मई (हि.स.)। पूरे विश्व में 12 मई को अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया जाता है, लेकिन देश में वर्तमान की आपात परिस्थितियों में चित्तौड़गढ़ के नर्सेज एसोसिएशन ने सराहनीय पहल की है। नर्सेज दिवस के कार्यक्रम निरस्त कर दिए और आयोजन को लेकर एकत्रित की सवा लाख की राशि का चेक सैनिक कल्याण कोष के लिए जिला कलक्टर को सौंपा। साथ ही जिला चिकित्सालय में हुए रक्तदान में धरती के भगवान भी आपदा की स्थिति में आगे आए हैं।
जानकारी में सामने आया कि विश्व नर्सेज दिवस पर वर्ष 2025 का मुख्य आयोजन खण्ड निम्बाहेड़ा पर आयोजित होना था। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सामूहिक भोज का आयोजन तय कर तैयारियां की जा रही थी। वहीं वर्तमान में भारत- पाकिस्तान बोर्डर पर हालात सामान्य नहीं होने से खण्ड निम्बाहेड़ा आयोजन समिति ने सामूहिक निर्णय लेते हुए इस आयोजन को निरस्त कर दिया। अब नर्सेज दिवस सादगी के साथ मनाया जाएगा। आयोजन के लिए खण्ड निम्बाहेड़ा के नर्सिग ऑफिसर, सीएचओ, एलएचवी, एएनएम आदि ने जो सहयोग राशि एकत्रीत की थी, उस राशि को भारतीय सैनिक कल्याण कोष में भेट करने का निर्णय लिया है। इसी के चलते जिला कलक्टर आलोक रंजन को भारतीय सैनिक कल्याण कोष के लिए 1 लाख 21 हजार 121 रुपये का डीडी जिला कलक्टर को सौंपी। इस अवसर पर आरएनए जिलाध्यक्ष मुकेश उज्जवल, प्रदेश सचिव मुकेश खण्डेलवाल, जितेन्द्र सिंघवी नर्सिग अधीक्षक जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा, रमेश राईवाल ब्लॉक अध्यक्ष निम्बाहेड़ा सहित बड़ी संख्या में नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे।
धरती के भगवान ने सेना के लिए किया रक्तदान
चिकित्सक को यूं तो धरती का भगवान कहा जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन दान देने में चिकित्सक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेकिन आज देश में जब युद्ध के हालत चल रहे हैं। ऐसे में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों नर्सिंग कर्मियों और यहां तक की ट्रॉलीमैन और सुरक्षा गार्ड्स ने भी रक्तदान की पहल की है। जीएनएम ट्रेंनिंग सेंटर में आपदा प्रबंधन के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें चिकित्सक आज रक्तदान करते दिखाई दिए। प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश वैष्णव की पहल पर शिविर में कई स्टाफ ने रक्तदान किया। आपदा की स्थिति में सैनिकों की आवश्यकता के लिए रक्तदान किया है। 200 यूनिट से अधिक रक्त इस शिविर के माध्यम से संग्रहित किया गया है। पीएमओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव ने कहा कि वर्तमान में सीमा पर हालत गंभीर है ऐसे में हमारे सैनिकों को किसी भी समय रक्त की आवश्यकता पड़ सकती है। इसे लेकर राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय द्वारा यह पहल करते हुए सभी वर्गों के कर्मचारी चिकित्सकों द्वारा रक्तदान किया गया है। इससे कि सभी राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दे सके। इस दौरान अस्पताल के उप नियंत्रक डॉक्टर मनीष वर्मा, एनाटॉमी प्रभारी योगेंद्र धाकड़ सहित चिकित्सक डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ विनोद धाकड़ ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रोहित धाकड़ सहित चिकित्सा एवं नर्सिंगकर्मी शिविर में जुटे रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल