नेपाल के पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री ने किए रामलला के दर्शन

किसी भी तरह की आंतकी गतिविधियां नेपाल को मंजूर नहीं: कमल बहादुर शाह

अयोध्या, 4 मई (हि.स.)। पड़ोसी देश नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने रविवार को श्रीराम जन्मभूमि में राम लला के दर्शन किए। कमल बहादुर शाह ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर मीडिया से की बातचीत में कहा कि भगवान राम लला की जन्मभूमि पहुंचा हूं, उनके दर्शन करने की कामना थी।

अयोध्या और नेपाल के संबंध के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिर्फ नेपाल अयोध्या ही नहीं नेपाल भारत का बहुत पुराना संबंध है, नेपाल अयोध्या के संबंध को और मजबूत करना चाहता है। कमल बहादुर शाह ने कहा कि भारत नेपाल की कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है, जिन सड़कों की जरूरत है, उसको ठीक किया जा रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आंतकी गतिविधियां नेपाल को मंजूर नहीं है। नेपाल की सरकार नेपाल के लोग आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ हैं। पहलगाम की घटना दुखदाई है, मैं मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं। आतंकियाें के खिलाफ भारत की कार्रवाई की आशंका पर उन्होंने कहा कि इस तरह की टेरेरिस्ट एक्टिविटीज को मिलजुल कर खत्म करना चाहिए। नेपाल के बॉर्डर पर इस तरह की टेररिस्ट एक्टिविटीज नहीं होने देंगे, जितने भी हमारे जवान हैं, पूरी शक्ति लगाकर कंट्रोल करने के लिए तैयार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर