अयोध्या : प्रति घन्टे करीब एक लाख की औसत में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
-प्रशासन का दावा हर 24 घन्टे में 20 से 25 लाख के करीब पहुंच रहे श्रद्धालु
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हवाई सर्वेक्षण के बाद और भी चौकस हुआ प्रशासन
अयोध्या, 1 फ़रवरी (हि.स.)। रामनगरी में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। 20 से 25 लाख श्रद्धालु रोजाना अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस हिसाब से औसतन प्रति घन्टे करीब एक लाख की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।
प्रयागराज के महाकुंभ से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आई है। शनिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। देर शाम तक श्रद्धालु मंन्दिरों के बाहर कतारबद्ध दिखे। एसपी सुरक्षा बलरामचारी ने बताया कि सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए दर्शन-पूजन कराया जा रहा है।
भ्रमण करते दिखे अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या में हवाई सर्वेक्षण के बाद से जिला प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। शनिवार को भी मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरण नैयर, नगर आयुक्त संतोष शर्मा मेला क्षेत्र का भ्रमण करते दिखे। वहीं कमिश्नर व आईजी ने राम मंदिर परिषद में अन्य प्रदेशों से आ रहे श्रद्वालुओं से बातचीत कर दर्शन में लगने वाले समय आदि के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
वसंत पंचमी काे लेकर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम में पहुंचने वाले हर श्रद्धालु के दर्शन पूजन की व्यवस्था की जा रही है। रोजाना 20 से 25 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। सोमवार को वसंत पंचमी है। मठ-मंन्दिरों में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में जुटे कर्मियों को मुस्तैदी के साथ डटे रहने के निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या पहुंचने श्रद्धालुओं ने भी अयोध्या की व्यवस्थाएं को देखकर योगी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय