रायपुर : वार्डाें में लगाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर

रायपुर, 26 नवंबर (हि. स.)। नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 5 के वार्डाें में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे।

27 नवंबर को डाॅ. खूबचंद बघेल वार्ड में चंगोराभाठा के सांस्कृतिक भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 28, 29 नवंबर और 2 दिसंबर को ठाकुर प्यारेलाल वार्ड में पार्षद कार्यालय, डंगनिया पानी टंकी, बाजार चौक और पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 41 में 3, 4, 5 दिसंबर को पार्षद कार्यालय सेक्टर 01 डी. डी. नगर, पं सुंदर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 में 6, 9 और 10 दिसंबर को सामुदायिक भवन अश्वनी नगर, सुंदर नगर, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में 11, 12, 13 दिसंबर को यादव समाज भवन गोवर्धन चौक, पुरानी बस्ती, 16,17 और 19 नवंबर को वामनराव लाखे वार्ड में डे-केयर कुशालपुर एवं 20,23 और 24 दिसंबर को भक्त माता कर्मा वार्ड में वार्ड कार्यालय शितला तालाब श्रीराम नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर