बिहार विधानमडल : शीतकालिन सत्र आज से, उपचुनाव में जीत से उत्साहित सत्तापक्ष
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
पटना, 25 नवम्बर (हि.स.)।
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र ज से शुरु हो रहा है। विधानसभा उपचुनाव में सभी चार सीट जीतने के बाद भाजपा-जदयू और हम समेत एनडीए के तमाम घटक दलों के नेता उत्साहित हैं और विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने की बात कर रहे हैं।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के संबोधन के बाद नए सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा है । उसके बाद राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रति सदन पटल पर रखा जाएगा। सरकार की ओर से द्वितीय पूरक बजट भी सदन के पटल पर रखा जाएगा। आज पहले दिन सदन में शोक प्रस्ताव भी विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की तरफ से पेश होगा।
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र छोटा है, केवल पांच दिनों तक ही सत्र चलेगा। सरकार की ओर से कई विधेयक भी छोटे सत्र में पेश करने की तैयारी है और कई विधाई कार्य भी संपन्न कराए जाएंगे। 26 नवंबर और 27 नवंबर को राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। 28 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार उसे सदन से सरकार पास करायेगी। अंतिम दिन 29 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी।
उल्लेखनीय है कि सत्र सुचारू ढंग से चले इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष की ओर से आला अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है। सभी दलों के सदस्यों के साथ भी बैठक कर सहयोग मांगा है। शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा और विधानपरिषद के आसपास संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालिया विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने सभी चारों सीटों पर जीत हासिल की है। रामगढ़ और तरारी में जहां भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है, वहीं बेलागंज में जनता दल यूनाइटेड और इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा विजयी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी