बीएडीसी ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष मेंढर के एकलव्य स्कूल के छात्रावास का मुद्दा उठाया

जम्मू, 23 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती निवासियों और आदिवासी आबादी के कल्याण के लिए काम करने वाले एक पंजीकृत संगठन जम्मू और कश्मीर सीमा क्षेत्र विकास सम्मेलन (जेके-बीएडीसी) ने केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय के साथ एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस), मेंढर (सीमा जिला पुंछ) में छात्रावास की कमी का मुद्दा उठाकर एक मजबूत कदम उठाया है।

जेके-बीएडीसी के अध्यक्ष और पूर्व कुलपति डॉ. शाज़ाद अहमद मलिक ने केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम को एक पत्र लिखा है जिसमें प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्कूल में शामिल हुए लगभग 60 नव प्रवेशित कक्षा सिक्स्थ छात्रों, लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए छात्रावास सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। 22/जुलाई/2025 को अपने 2 पेज के पत्र में डॉ. शाज़ाद ने इन बच्चों के सामने आने वाली कठिनाइयों पर प्रकाश डाला जिनमें से अधिकांश बहुत सीमित वित्तीय साधनों वाले वंचित अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय से हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर