ग्लोबल सुपर लीग में खेलेगी बीबीएल चैंपियन होबार्ट हरीकेन्स, जुलाई में होगा टूर्नामेंट

- क्रिकेट तस्मानिया भेजेगा टीम, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी प्रतिनिधि बनेगी हरीकेन्स

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। बिग बैश लीग (बीबीएल) की मौजूदा चैंपियन टीम होबार्ट हरीकेन्स को इस साल ग्लोबल सुपर लीग (जीएसएल) में खेलने का मौका मिलने जा रहा है। यह टूर्नामेंट इस बार गयाना में जुलाई में आयोजित किया जाएगा। बीबीएल 2024-25 का खिताब जीतने के बाद हरीकेन्स को जीएसएल में आमंत्रित किया गया है, और यह टूर्नामेंट में खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी टीम होगी।

विक्टोरिया के बाद अब तस्मानिया की बारी

पिछले साल दिसंबर में हुए जीएसएल में क्रिकेट विक्टोरिया ने अपनी टीम भेजी थी, जिसने राज्य के रंगों में खेलते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। उस टीम की कप्तानी न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने की थी, और टीम में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स समेत कई उभरते खिलाड़ी शामिल थे। इस बार क्रिकेट तस्मानिया हरीकेन्स नाम से एक मजबूत टीम भेजने की तैयारी में है। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के कैरेबियन टेस्ट दौरे के दौरान आयोजित होगा और उसके ठीक बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी।

टीम चयन पर असर डाल सकते हैं अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम

हाल ही में टेस्ट ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को हरीकेन्स ने साइन किया है, लेकिन अगर वह कैरेबियन दौरे के लिए चुने जाते हैं तो जीएसएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। नाथन एलिस और टिम डेविड जैसे टी20आई रेगुलर खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा हो सकते हैं, जिससे उनकी उपलब्धता पर भी संशय है। राइली मेरिडिथ का नाम भी संभावित खिलाड़ियों में शामिल है।

टिम डेविड ने अभी तक हरीकेन्स के साथ बीबीएल के लिए दोबारा करार नहीं किया है, लेकिन उनके फिर से जुड़ने की संभावना है। क्रिकेट तस्मानिया ने एलिस और डेविड की उपलब्धता को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है। चूंकि एलिस सीए के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हैं, इसलिए उन्हें टी-20 आई सीरीज के लिए फ्रेश रखने की रणनीति के तहत रोका जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि टिम डेविड बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के लिए एक मैच खेल चुके हैं, इसलिए वे पिछली बार की जीएसएल चैंपियन टीम के लिए भी योग्य हो सकते हैं।

फरवरी में शिफ्ट हो सकता है जीएसएल

टूर्नामेंट के आयोजक भविष्य में जीएसएल को फरवरी में आयोजित करने पर भी विचार कर रहे हैं, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीमों की भागीदारी मुश्किल हो सकती है क्योंकि तब उनका घरेलू सीजन चरम पर होता है। पिछले साल पर्थ स्कॉर्चर्स/वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को आमंत्रण मिला था, लेकिन दिसंबर की तारीखों की वजह से उन्होंने इनकार कर दिया था।

क्रिकेट विक्टोरिया के सीइओ निक कमिंस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उनका अनुभव शानदार रहा और वे चाहते हैं कि जीएसएल एक बड़ा टूर्नामेंट बने। उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट का आयोजन शानदार था, पिचें बेहतरीन थीं और क्रिकेट का स्तर उच्च रहा। मैं काफी समय से चैंपियंस लीग की वापसी का समर्थक रहा हूं, और जीएसएल फिलहाल उसी की सबसे करीबी झलक है।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर