अबतक 40 करोड़ से अधिक स्वर्ण आभूषणों की हॉलमार्किंग हुई, प्रतिदिन 4 लाख
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। सरकार ने गुरुवार को कहा कि अबतक 40 करोड़ से ज्यादा स्वर्ण आभूषणों की हॉलमार्किंग की जा चुकी है। प्रतिदिन 4 लाख से अधिक सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग की जा रही है।
उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने 5 नवंबर से स्वर्ण आभूषण और स्वर्ण कलाकृतियां संशोधन आदेश, 2024 के हॉलमार्किंग के तहत अनिवार्य हॉलमार्किंग का चौथा चरण शुरू किया है। इसके तहत 18 अतिरिक्त जिलों में हॉलमार्किंग केंद्र स्थापित किए गए हैं।
चौथे चरण के कार्यान्वयन के बाद अनिवार्य हॉलमार्किंग के तहत कवर किए गए जिलों की कुल संख्या अब 361 हो गई है। अनिवार्य हॉलमार्किंग की शुरुआत के बाद से देश में पंजीकृत ज्वैलर्स की संख्या 34,647 से बढ़कर 1,94,039 पर पहुंच गई है, जो पांच गुना से ज्यादा की उल्लेखनीय वृद्धि है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी तरह परख और हॉलमार्किंग केंद्रों की संख्या 945 से बढ़कर 1,622 हो गई है। हॉलमार्किंग एक अद्वितीय एचयूआईडी (हॉलमार्क विशिष्ट पहचान) के साथ की जाती है, जिससे बाजार में उपभोक्ताओं के लिए अधिक विश्वास और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर