कांग्रेस ने पांच साल में जनता का कोई भला नहीं किया : गोरधन वर्मा

सीकर, 3 जनवरी (हि.स.)। धोद से भाजपा विधायक गोरधन वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गरीबों को योजनाओं का लाभ देकर उनका भला कर रही है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के आखिरी साल में इन्वेस्टमेंट समिट की जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल ने सरकार के पहले साल में ही राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन किया। इससे बड़े स्तर पर प्रदेश में निवेश आएगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

विधायक वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी फायदा लेने के लिए नए जिले और संभाग बनाए। इनके लिए पर्याप्त बजट भी नहीं दिया। कमेटी और विशेषज्ञों की राय के आधार पर ही नए जिले एवं संभागों पर सही फैसला किया गया है। अब कांग्रेस पार्टी और उसके नेता बौखलाहट में अमर्यादित बयानबाजी कर रहे हैं। पांच वर्ष की कांग्रेस सरकार में अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए थे। पांच साल में कांग्रेस ने जनता का कोई भला नहीं किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर