भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक में गांव-मोहल्ला चलो अभियान का आगाज

कटिहार, 02 अप्रेल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में कोढ़ा विधायक कविता पासवान की पहल पर जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिनमें आगामी कार्यक्रम जैसे स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं के घर पर झंडा लगाकर सेल्फी लेना, गांव मोहल्ला चलो अभियान, और विधानसभा सक्रिय सदस्यता सम्मेलन शामिल थे।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। जिनमें क्षेत्रीय प्रभारी नरेश शाह, जिला प्रभारी संतोष सुराणा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, और कई अन्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर