राकेश ठाकुर बने हमीरपुर जिला भाजपा अध्यक्ष

हमीरपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। हमीरपुर भाजपा जिला अध्यक्ष के चुनाव जिला मुख्यालय में सोमवार को संपन्न हुए। चुनाव प्रभारी विधायक विक्रम ठाकुर ने चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता की। सर्वप्रथम निवर्तमान जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किया। कार्यकारिणी भंग होने के उपरांत चुनाव प्रभारी विधायक विक्रम ठाकुर ने नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की। समीरपुर निवासी राकेश ठाकुर के नाम की घोषणा की गई। इस दौरान मौजूद सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके नाम का समर्थन किया।

बीते रविवार को चुनाव नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई थी जिसमें राकेश ठाकुर की तरफ से इकलौता नामांकन दर्ज किया गया था।राकेश ठाकुर ने कहा की नियुक्ति के लिए वह सिर्फ नेतृत्व के आभारी हैं। हमीरपुर जिला में पार्टी को मजबूती देने के लिए भविष्य में कार्य किया जाएगा। पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पांच सीट पर जीत हासिल करें इसके लिए कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द ही बचे हुए मंडलों में अध्यक्षों के चुनाव को भी पूरा कर लिया जाएगा उसके बाद जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।

चुनाव प्रभारी विधायक विक्रम ठाकुर ने कहा कि राकेश ठाकुर की ओर से इकलौता नामांकन जिला अध्यक्ष के पद के लिए मिला था उनके नाम के घोषणा के उपरांत मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया है। अपनी नियुक्ति के बाद राकेश ठाकुर ने समीरपुर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का आशीर्वाद भी लिया।

उन्होंने कहा कि संगठन में जो कमियां रही हैं उनका पूरा करने का प्रयास नवनियुक्त अध्यक्ष करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

   

सम्बंधित खबर