पश्चिम बंगाल ने उत्साह के साथ किया नए साल का स्वागत

कोलकाता, 01 जनवरी (हि.स.) ।पश्चिम बंगाल ने बुधवार को नए साल का स्वागत बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया। राज्यभर में लोगों ने लोकप्रिय पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों का रुख किया जिससे हर जगह उत्सव का माहौल बना रहा।

नए साल के इस खास मौके पर लोग न केवल धार्मिक स्थलों पर गए बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और परिवार व दोस्तों के साथ बाहर खाने का आनंद भी लिया।

कोलकाता और इसके आसपास के प्रमुख स्थल जैसे पार्क स्ट्रीट, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल, अलीपुर चिड़ियाघर, निक्को पार्क और इको पार्क लोगों की भारी भीड़ से गुलजार रहे। हर आयु वर्ग के लोग इन स्थानों पर पहुंचकर नए साल का आनंद उठाते नजर आए।

कोलकाता के पास काशीपुर मठ में 'कल्पतरु उत्सव' ने नए साल के उत्सव को आध्यात्मिक रंग दिया। यह उत्सव एक जनवरी 1886 की उस घटना की याद में मनाया जाता है, जब रामकृष्ण परमहंस के अनुयायियों ने उन्हें 'अवतार' के रूप में प्रकट होते देखा था।

मठ के एक संत ने बताया, करीब एक लाख श्रद्धालु काशीपुर मठ पहुंचे और कल्पतरु उत्सव में भाग लिया। उन्हें महाप्रसाद भी वितरित किया गया।

इसी तरह, दक्षिणेश्वर काली मंदिर में भी लाखों श्रद्धालु नए साल की शुरुआत के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे। बीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर में भी भारी भीड़ देखने को मिली, जहां भक्त नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक आशीर्वाद के साथ करना चाहते थे।

पुलिस ने जानकारी दी कि रिपोर्ट लिखे जाने तक राज्य में कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। पश्चिम बंगाल के लोगों ने इस दिन को न केवल उत्सव और आनंद के रूप में मनाया, बल्कि आध्यात्मिकता और सामूहिकता का भी अनुभव किया।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर