एक देश-एक चुनाव को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने किया जन संवाद कार्यक्रम
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

जौनपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। एक देश-एक चुनाव को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने नगरपालिका बालिका विद्यालय रूहट्टा में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
विद्यालय की प्रिंसिपल पंकज रावत ने एक साथ चुनाव कराने के फायदों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से बच्चों की पढ़ाई और शिक्षकों की नियमित ड्यूटी प्रभावित होती है। छात्राओं ने भी एक देश-एक चुनाव का समर्थन करते हुए कहा कि इससे त्योहार और परीक्षाएं सुचारू रूप से सम्पन्न हो सकेंगी। साथ ही शिक्षक भी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रह सकेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, अंजना श्रीवास्तव, कोऑपरेटिव डायरेक्टर प्रीति गुप्ता और सखी वेलफेयर की अध्यक्ष उपस्थित रहीं। सभी प्रतिभागियों ने एक राष्ट्र-एक चुनाव की अवधारणा को सर्वसम्मति से समर्थन दिया। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संयोजन प्रियंका श्रीवास्तव ने किया। जिसमें सभी महिला शिक्षिकाओं व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव