जेडीए ने लालकोठी में 12 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
- Admin Admin
- May 13, 2025
जयपुर, 13 मई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण ने लालकोठी योजना में 12 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-03 में स्थित लालकोठी योजना सी-ब्लॉक भूखण्ड संख्या सी-70 में करीब 400 वर्गगज बेशकीमती सरकारी भूमि पर 2 कमरे, कोठरी, बाउण्ड्रीवाल, लोहे का गेट लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



