भाजपा दिहाड़ी मजदूरों के साथ मजबूती से खड़ी है

जम्मू, 12 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अभिजीत जसरोटिया ने दिहाड़ी मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए पार्टी की अटूट प्रतिबद्धता को मजबूती से दोहराया साथ ही उन्होंने दशकों से लगातार सरकारों द्वारा उनके साथ किए जा रहे विश्वासघात पर प्रकाश डाला।

डॉ. जसरोटिया ने कहा कि दिहाड़ी मजदूर 1996-97 से संघर्ष कर रहे हैं शुरुआत में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) द्वारा किए गए झूठे वादों पर उन्हें नियुक्त किया गया उसके बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस ने इन सभी ने उन्हें गुमराह करने और उनका शोषण करने में एक ही भूमिका निभाई। दो दशकों से अधिक समय से ये कर्मचारी कठोर परिस्थितियों में काम कर रहे हैं, 500-700 रुपये प्रति माह के मामूली वेतन पर गुजारा कर रहे हैं जबकि नियमितीकरण की उनकी उम्मीदें बार बार टूट रही हैं।

डॉ. जसरोटिया ने जोर देकर कहा कि यह भाजपा ही थी जिसने सबसे पहले सक्रिय रुख अपनाया उनके वेतन में उल्लेखनीय वृद्धि सुनिश्चित की इसे बढ़ाकर 9,000 रुपये प्रति माह कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि पिछले चुनावों के दौरान भाजपा ने दिहाड़ी मजदूरों से साफ वादा किया था कि विधानसभा का पहला फैसला उनका नियमितीकरण होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर